कोरोना महामारी के इस भीषण संकटकाल में हमें घर में ही रहकर शिक्षा अध्ययन करना है :- राशि मालाकार
इस संकट काल में विद्यालय शायद तक नहीं खुलेगा, लेकिन हमें इस स्थिति में भी अपने शिक्षा अध्ययन को नहीं रोकना है, हमें घर पर ही रककर अपने घर के बड़े बुजुर्गों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से शिक्षा अध्ययन जारी रखना है। हमें अपने समय को विभाजित करके अर्थात समय सारणी बनाकर अध्ययन करना होगा। भले ही यह संकट की स्थिति है परंतु अभी हमें अवसर भी मिला है अपने घर के बड़े बुजुर्गों के साथ में रहने का, उनके मार्गदर्शन में अच्छे-अच्छे बातें सीखने सुनने का, उनका अनुभव लेने के इस अवसर को हमें बिल्कुल भी नहीं खोना है।हमें गुणवान बुद्धिमान के साथ-साथ संस्कारवान भी बनना है। साथ ही साथ हमें घर के कार्यों में भी हाथ बटाना चाहिए, अपने माता-पिता के घर के कार्यों में हमें सहयोग देना चाहिए, घर के कार्यों को सीखना चाहिए, हमें कभी भी मिले हुए अवसर को नहीं खोना चाहिए। अपने माता पिता की आज्ञा का पालन हमारे लिए सर्वोपरि है।