अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यशाला के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ का शुभारंभ आज 08/09/2023 को हमारे विद्यालय महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नन्देली में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री सुशील कुमार एक्का सर जी का आगमन हुआ उन्होंने साक्षरता दिवस के बारे में सभी बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताये एवं साक्षरता स्लोगन को अर्थपूर्ण समझाया तथा विद्यालय के सभी बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता रैली हेतु सज्ज कराने में सहायता किये। इस रैली को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु हमारे विद्यालय के प्राचार्य सुश्री दीपिका देवांगन एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ श्री सुशील एक्का सर जी एवं श्री भोजराम पटेल सर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वीडियो का लिंक :- 
👉 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना
साक्षरता रैली संपन्न होने के पश्चात विद्यालय में साक्षरता सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री निराकार पटेल जी (जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़), श्री सुशील कुमार एक्का जी (कार्यक्रम समन्वयक रा. से. यो. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़), श्री भोजराम पटेल जी (प्राचार्य एवं राज्यपाल सम्मानित,जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी तारापुर), श्री लालकुमार पटेल जी, एवं शिक्षण समिति नन्देली से श्री प्रेमशंकर पटेल जी (अध्यक्ष), श्री सुनील पटेल जी (उपाध्यक्ष), श्री खगपति मालाकार जी (कोषाध्यक्ष), श्री सियाराम पटेल जी (पूर्व कोषाध्यक्ष), शा. उ.मा.वि. नन्देली से श्रीमती कुमुदिनी बाग (प्राचार्य), श्री मदन पटेल जी, श्री रोहित पटेल जी (संकुल समन्वयक नन्देली), सुश्री दीपिका देवांगन (प्राचार्य महेन्द्र सिंह पटेल मेमो. आदर्श विद्यालय नन्देली), श्री नवीन कुमार दुबे (कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. महेन्द्र सिंह पटेल मेमो. आदर्श विद्यालय नन्देली) एवं समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

Computer Education Center Nandeli