महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली की सामाजिक पहल

*=========================* *महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली की सामाजिक पहल* *••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••* *कोविड-19 की वजह से माता-पिता की मृत्यु के कारण अनाथ होने वाले बच्चे को निशुल्क शिक्षा* *"""""'''""""""""""""""""""""""""""""""""""""""*
*प्रबंधकारिणी समिति ने की घोषणा* *================================* *♦नंदेली/रायगढ 04 जून 2021/* कोरोना के इस संकट के समय कोविड-19 के कारण यदि महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में अध्ययनरत किसी बच्चे के माता-पिता की असमय मृत्यु होने से वो अनाथ हो गया है तो ऐसे बच्चों को हमारा विद्यालय अपने समाजिक सरोकारो का पालन करते हुये उन्हें निशुल्क शिक्षा देगा। विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर पटेल ने बताया कि उनके विद्यालय में शिक्षण कर रहा कोई भी बच्चा यदि कोरोना के कारण अनाथ हो गया है, तो ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। इसके लिए महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय के उक्त बच्चों के परिवार वालों को कार्यालय में मिलने को कहा गया है जहां उनकी स्थिति के आधार कर फीस माफ की जाएगी। संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे संकट के समय में विद्यालय प्रबंधन समाज के साथ है और अपने दायित्व के प्रति सजग भी। हमारा उद्देश्य कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे। *********************************************

Comments

Popular posts from this blog

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना

Computer Education Center Nandeli