*कारगिल विजय दिवस*

                                    *कारगिल विजय दिवस* 
आज दिनाँक 26/07/2024 शुक्रवार को महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में *कारगिल विजय दिवस* एवं *"एक पेड़ मां के नाम"* कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर पटेल, उपाध्यक्ष श्री सुनील पटेल एवं कोषाध्यक्ष श्री खगपति मालाकार जी सम्मिलित हुए। 
कार्यक्रम के प्रारंभ विद्यालय के प्रधान पाठक श्री एस.आर.सारथी द्वारा विद्यार्थियों को कारगिल में हुए 26 जुलाई 1999 की विजय गाथा का ओजपूर्ण वर्णन किया। ततपश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों, मुख्य अतिथियों, प्राचार्य श्रीमती दीपिका देवांगन, श्री गजानन साहू, सुश्री अनीशा महंत एवं समस्त शिक्षकों द्वारा वीरों के सम्मान में *वृक्षारोपण* (एक पेड़ माँ के नाम) किया गया।
 तत्पश्चात NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री नवीन दुबे के अगवाई में *अमृत पंचप्रण की प्रतिज्ञा* ली गई और *शहीद श्री नंद कुमार पटेल जी एवं शहीद श्री दिनेश पटेल जी* के छायाचित्र पर भावपूर्ण पुष्प एवं श्रीफल अर्पित किये गए। 
विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री सुनील पटेल जी ने कारगिल के युद्ध की महत्वपूर्ण बातें बताई तत्पश्चात विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री सीताराम सारथी जी ने कारगिल में हुए युद्ध एवं हमारे भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी विद्यार्थियों को सुनाई एवं कुछ विद्यार्थियों द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये साथ ही साथ विद्यार्थियों ने *कारगिल विजय दिवस* एवं *"एक पेड़ मां के नाम"* से संबंधित पोस्टर भी बनाएं। 
अंतिम कड़ी में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दीपिका देवांगन जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों सहित शिक्षकों एवँ विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना

Computer Education Center Nandeli