रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है। समस्त गुरुजनों को सादर वंदन नमन-खगपति मालाकार
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
समस्त गुरुजनों के श्री चरणों में सादर नमन वंदन।
जिन की कृपा से मेरा जीवन हुआ चंदन।।
धरती कहती अंबर कहते कहती यही तराना।
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिन से रोशन हुआ जमाना।।
शिक्षक हमारे जीवन का वह व्यक्ति होता है जो कि हमें इस जीवन में सही तरीके से रहने का तरीका सिखाते हैं जिनसे हम अच्छे व बुरे की परख करना सीखते हैं।
हमारे शिक्षक हमारे लिए हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं इसलिए वह जहां भी अपनी शिक्षा देते हैं वह सब दिन वहां से ससम्मान सम्मानित होते रहते हैं हम सभी उनको सम्मान की नजरों से आज भी शीश झुकाते हैं।
आदर्शों की मिसाल बनकर बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित ज्ञान का धन हमें देकर खुशियां खूब मनाता शिक्षक,
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरु को जो जीवन जीना हमें सिखाते हैं।।
मान्यवर,
हम आज भी आपके द्वारा दिए गए ज्ञान और संस्कार से अपने जीवन को सुखमय बनाते हुए जीवन यापन कर रहे हैं।
जिसे देता ये जहां सम्मान , जो करता है देशों का निर्माण ,
जो बनाता है इंसान को इंसान, जिसे करते हैं सभी प्रणाम,
जिसकी छाया में मिलता ज्ञान, जो कराये सही दिशा का पहचान
वो है मेरा गुरु मेरे गुरु को मेरा शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*खगपति मालाकार*
🌼चरणों में आपके सर नवाते रहेंगे, संस्कारों को आपके निभाते रहेंगे, प्रार्थना करते हैं आप से सदा कृपा बनाए रखना, हृदय से सुमन भेंट चढ़ाते रहेंगे।।🌼
🌼आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।🌼
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Comments
Post a Comment